AB3M अखिल भारतीय मंगल मैत्री महासंघ
यह धर्मार्थ चैरिटेबिल पब्लिक ट्रस्ट है, इसका आशय भारत की पूर्व गौरवमयी, गरिमामयी, समता मूलक, समानता, बन्धुतता, न्याय पर आधारित समाज की संरचना कर अखण्ड प्रबुद्ध भारत निर्माण करना है । समाज में व्याप्त जाति व्यवस्था साम्प्रदायिकता ऊँच – नीच विषमतावादी विचार धारा को मैत्री व करुणापूर्ण सहयोगी भावना से समाप्त करना है । भारत की प्राचीन श्रवण संस्कृति के विकास हेतु प्रचारक तैयार करने हेतु शैक्षिक एवं धार्मिक विद्यालयों, प्रशिक्षण केन्द्रों, आश्रय स्थलों के माध्यम से बौद्ध भिक्षुओं बौद्धाचार्यों धम्म उपदेशको की शिक्षा व्यवस्था करना उनके संरक्षण हेतु आश्रय स्थलों का निर्माण करना तथा भारत में जन्में सभी संत, गुरू, महापुरूषों जिन्होने समता मूलक समाज के लिये कार्य किया, उनके विचारों का प्रचार प्रसार करना और वे सभी जन कल्याणकारी कार्य करना जो एक नागरिक के मूल भूत अधिकार की पूर्ति कर उसके विकास में सहायक सिद्ध हो ।
आपसे आषा और उम्मीद है कि आप अपना तन, मन, धन से निश्वार्थ भाव से जन कल्याण हेतु अपना सहयोग प्रदान करेंगे । यह ट्रस्ट भारत सरकार के आयकर विभाग में अन्तर्गत धारा 80 G (5) व धारा 12 A (1) के अन्तर्गत पंजीकृत है । जिसका संयुक्त खाता संख्या 40653404286, IFSC CODE – SBINOO15446 ब्रान्च S.B.I. संजय पैलेस आगरा 282002 है